छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 114 नगर पंचायतों के लिए ऑब्जर्वर की लिस्ट जारी कर दी है। नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के चयन में इन ऑब्जर्वर्स की अहम भूमिका होगी। नगर पंचायत में अध्यक्ष और वार्ड पार्षदों के आवेदनों में प्राथमिकता के आधार पर सूची तैयार कर पीसीसी को देंगे। योग्य प्रत्याशियों की सूची भेजेंगे ऑब्जर्वर पीसीसी अध्यक्षों ने सभी पर्यवेक्षकों को निकाय क्षेत्रों का तत्काल दौरा कर जिला, ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के पास आए आवेदनों पर जिला कमेटियों से समन्वय बिठाकर चर्चा और रायशुमारी बनाकर योग्य प्रत्याशियों का नाम प्राथमिकता के आधार पर आवेदन की मूल प्रति के साथ कांग्रेस कमेटी को सीलबंद लिफाफे में भेजने को कहा है। इससे पहले नगर निगम और नगर पालिकाओं में हुई थी नियुक्ति इससे पहले कांग्रेस में निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया की शुरूआत करते हुए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने सभी निकायों के लिए पर्यवेक्षकों (ऑब्जर्वर) की नियुक्ति की थी। जिसमें 10 नगर निगम और 49 नगर पालिका के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किए थे। रायपुर नगर निगम में4 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।रायपुर उत्तर की जिम्मेदारी कन्हैया अग्रवाल, रायपुर दक्षिण दीपक मिश्रा, रायपुर पश्चिम संजय पाठक और रायपुर ग्रामीण के पर्यवेक्षक महेन्द्र छाबड़ा बनाए गए हैं। विकास उपाध्याय को दुर्ग का पर्यवेक्षक बनाया गया है। मोतीलाल देवांगन बिलासपुर, अंबिका सिंहदेव सरगुजा, चंद्रदेव राय को रायगढ़, कोरबा में गुरुमुख सिंह होरा, धमतरी विनोद चंद्राकर, राजनांदगांव शैलेष नितिन त्रिवेदी, कोरिया प्रशांत मिश्रा और जगदलपुर में रेखचंद जैन को पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसके अलावा 49 नगर पालिका के लिए भी निकायवार पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। नगर पंचायत के पर्यवेक्षकों की लिस्ट यहां देखें …