छत्तीसगढ़ में महिलाओं से करोड़ों की ठगी करने वाली चिटफंड कंपनी से कनेक्शन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच वॉर छिड़ा हुआ है। सोशल मीडिया में दोनों ही पार्टियों ने कार्टून और पोस्टर के जरिए एक दूसरे पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने एक कार्टून जारी करते हुए मंत्री लखनलाल देवांगन से फ्लोरा मैक्स कंपनी का कनेक्शन जोड़ा है। जबकि बीजेपी ने अपने ऑफिशियल पेज पर कंपनी का कनेक्शन पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पत्नी रेणु अग्रवाल से जोड़ते हुए ठगी के पीछे कांग्रेस का हाथ बताया है। कांग्रेस बोली – न्याय मांगने पर महिलाओं के खिलाफ FIR छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आफिशियल X पेज INC Chhattisgarh में मंत्री को जन प्रतिनिधि की जगह चिटफंड प्रतिनिधि बताया है। इस पोस्ट में कार्टून पोस्ट किया गया है। जिसमें कहा गया कि- ‘मंत्री ने जिस चिटफंड कंपनी का उद्घाटन किया, वह खा गई महिलाओं के करोड़ों रुपए. न्याय मांगने पर महिलाओं के खिलाफ ही FIR.’ BJP बोली – हर ठगी के पीछे कांग्रेस का हाथ बीजेपी के ऑफिशियल X पेज BJP Chhattisgarh में एक पोस्टर पोस्ट किया गया है। जिसमें पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल की पत्नी पूर्व महापौर रेनू अग्रवाल की महिलाओं के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि – 500 करोड़ की ठगी करने वाले फ्लोरा मैक्स का कांग्रेसी कनेक्शन। पूर्व कांग्रेसी मंत्री जय सिंह अग्रवाल की पत्नी रेनू अग्रवाल ने किया था शुभारंभ। बैज ने कहा “क्रोनोलॉजी समझिए” पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भी अपनी पोस्ट में इस बारे में लिखा है कि “क्रोनोलॉजी समझिए”