भिलाई नगर निगम में सफाई का काम कर रही है ठेका कंपनी ‘मेसर्स अर्बन इनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड’ के खिलाफ निर्दलीय पार्षदों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। उनका आरोप है कि दलीय पार्षद भ्रष्ट ठेका कंपनी के विरोध में थे। अचानक वो चुप हो गए हैं, तो निर्दलीय पार्षद इस लड़ाई को लड़ंगे। मंगलवार को भिलाई नगर निगम के वार्ड 3, 6, 9, 22 और 52 के निर्दलीय पार्षद हरिओम तिवारी, रविशंकर कुर्रे, अनीता अजय कुमार साहू, रानू राजू साहू और मीरा जितेंद्र बंजारे छावनी सीएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सीएसपी कार्यालय और एसडीएम कार्यालय में आवेदन दिया। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र में बनियादी सुविधाओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। सभी वार्डों विशेषकर विर्दलीय पार्षदों के वार्डों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। निगम सफाई ठेका कंपनी ‘मेसर्स अर्बन इनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड’ फिर से ठेका देने जा रहा है, जबिक उसने कई करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया है। पार्षदों ने यहां तक कहा कि इस कंपनी को ठेका देने के खिलाफ निगम के भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के पार्षद आवाज उठा रहे थे। इसके बाद भी इसे ठेका देना तय हुआ। अचानक ही सभी दल के पार्षदों ने इस मुद्दे पर बोलना बंद कर दिया। इसलिए अब निर्दलीय पार्षदों के दल ने यह तय किया है वो इसके विरोध में लगातार आवाज उठाएंगे। निगम मुख्यालय में देंगे धरना पार्षद हरिओम तिवारी ने बताया कि वो 16 जनवरी को निगम मुख्यालय के मेन गेट के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। इसको लेकर उन्होंने एसडीएम और पुलिस को सूचना दे दी है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed