राजनांदगांव में एक दृष्टिबाधित छात्र से मोबाइल छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गई एक्टिवा भी बरामद की है। घटना 27 नवंबर की है, जब दिग्विजय महाविद्यालय का 19 वर्षीय दृष्टिबाधित छात्र हरिराम नागवंशी कॉलेज जा रहा था। शीतला मंदिर के पास एक युवक ने एक्टिवा से आकर बात करने के बहाने उसका 7 हजार रुपये का लावा कंपनी का मोबाइल छीन लिया और फरार हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के निर्देश पर थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी का मोबाइल बेचने की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी मोनू दाहले उर्फ बल्लू (25) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शांतिनगर, चिखली का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गई एक्टिवा (नंबर CG08/AH/0326) जब्त कर ली है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, आरक्षक प्रवीण मेश्राम और मोहसीन खान की अहम भूमिका रही।