छत्तीसगढ़ के कोरबा निवासी विक्रम कुमार जायसवाल ने खुद को कोरबा जिले का एडीएम बताकर प्रयागराज के अस्पताल में गलत जानकारी दी है। मामले में कोरबा प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए स्पष्ट किया है कि जिले में इस नाम का व्यक्ति एडीएम नही है। दरसल, रविवार को प्रयागराज माघ मेले में विक्रम परिवार सहित मेला घूमने निकले थे, तभी उनको अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद वहां वे आईसीयू में भर्ती है। अस्पताल में उन्होंने खुद को कोरबा का एडीएम बताया है। घूमने के दौरान आया हार्ट अटैक दर्री रोड कोरबा निवासी विक्रम कुमार जायसवाल अपनी पत्नी और बेटे के साथ प्रयागराज में सेक्टर 24 हर्षवर्धन चौराहे के पास एक दोस्त के यहां ठहरे हैं। जब वह अपने परिवार के साथ मेला घूमने निकले, तभी अक्षयवट के पास उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते थोड़ी देर में वह बेहोश हो गए। खुद को बताया कोरबा का ADM घटना के बाद उन्हें तत्काल मेले के सेक्टर दो स्थित केंद्रीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार में हार्ट अटैक की पुष्टि होने के बाद छावनी सामान्य अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया। अस्पताल में उन्होंने खुद को कोरबा का एडीएम बताया और होश में आने के बाद मकर संक्रांति पर स्नान की इच्छा जताई। जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने स्पष्ट किया उत्तरप्रदेश में खबर प्रकाशित होने के बाद जब कोरबा प्रशासन से जानकारी ली गई। कोरबा के जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने स्पष्ट किया कि उनके जिले में इस नाम का कोई एडीएम कार्यरत नहीं है। जिला अधिवक्ता संघ के सचिव नूतन सिंह ठाकुर ने बताया कि विक्रम जायसवाल एक वकील हैं जो स्टेट बार काउंसिल में रजिस्टर्ड हैं, लेकिन जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य नहीं हैं। फर्जी पहचान की होगी जांच विक्रम कुमार जायसवाल के फर्जी पहचान मामले में अब प्रशासन ने जांच की बात कही है। एक वकील ने खुद को एडीएम क्यों बताया इसकी जांच की जा रही है। महाकुंभ से जुड़ी ये खबर भी पढ़े… कुंभ के लिए छत्तीसगढ़ से 4 और स्पेशल ट्रेनें:5 जनवरी को छूटेगी पहली ट्रेन, रायपुर, बिलासपुर से चलेंगी, MP के यात्रियों को भी सुविधा प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए छत्तीसगढ़ से 4 और स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो विशाखापट्‌टनम से शुरू होकर दुर्ग, रायपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रारोड से होकर चलेंगी। रेलवे ने ट्रेनों के रूट के साथ ही इनका टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। इन ट्रेनों में MP के अनूपपुर, शहडोल और उमरिया स्टेशनों के यात्रियों को भी सफर करने की सुविधा मिलेगी। पढ़े पूरी खबर…

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed