पौराणिक और धार्मिक महत्व स्थल तातापानी में 14 जनवरी से 3 दिवसीय संक्रांति महोत्सव का सीएम उद्घाटन करेंगे। इसमें करीब 5 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रमों में बॉलीवुड और छत्तीसगढ़ी गायकों समेत भोजपुरी कलाकार अपनी कला का जादू बिखेरेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में 300 जोड़ों का सामूहिक विवाह भी होगा। बलरामपुर का तातापानी गर्म पानी के स्त्रोत के लिए प्रसिद्ध है। पौराणिक मान्यता राम के वनवास काल से जुड़ी है। मान्यता है कि, यहां भगवान श्रीराम ने तीर मारकर गर्म पानी निकला था। यहां तीन कुंड बने हुए हैं, जिन्हें भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता का कुंड माना जाता है। यहां भगवान शिव की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है। स्थापित हैं 12 ज्योर्तिलिंग तातापानी में पुरातन शिवमंदिर स्थापित है। साथ ही शिव-प्रतिमा के नीचे मंदिर में 12 ज्योर्तिलिंग स्थापित हैं। प्राचीन शिवमंदिर के पुजारी ने बताया कि यहां भगवान शिव की पूजा कई सौ सालों से की जाती रही है। तातापानी में ठीक होते हैं चर्मरोग तातापानी के पानी से चर्म रोग ठीक होते हैं। इसे लेकर भी लोगों की मान्यताएं हैं। तातापानी में धरातल के नीचे प्रचुर मात्रा में सल्फर की मौजूदगी है। जिस कारण यहां का पानी गर्म होकर बाहर आता है। साथ ही सल्फर के कारण चर्मरोग ठीक होते हैं। मुख्यमंत्री करेंगे तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे तातापानी संक्राति परब का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री यहां आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 300 नवदंपतियों को आशीर्वाद देंगे। मुख्यमंत्री 167 करोड़ के विकासकार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में कृषिमंत्री रामविचार नेताम, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद चिंतामणि महाराज सहित विधायकगण विशिष्ट अतिथि होंगे। बॉलीवुड, भोजपुरी कलाकार देंगे प्रस्तुति पड़ोसी राज्यों से आते हैं लोग तातापानी महोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन में पांच लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। महोत्सव में छत्तीसगढ़ के साथ ही पड़ोसी राज्य झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश, ओडिशा और मध्यप्रदेश से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं। ड्रोन से कार्यक्रम स्थल की निगरानी की जाएगी। महोत्सव के दौरान करीब 800 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *