छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस नगरी निकाय चावन को लेकर अब एक्टिव होती दिखाई दे रही है। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में निकाय चुनाव को लेकर बैठक की गई। इस बैठक में तय किया गया कि आने वाले तीन दिनों में प्रदेशभर से पार्षदों के संभावित नाम तय कर लिए जाएंगे। इसके लिए बनाई गई समितियां को जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी को महापौर पद के लिए चुनाव लड़ने वाले अपना आवेदन करेंगे। इसके बाद आवेदन शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे और नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे जाएंगे और वहां से प्रत्याशियों के नाम तय होंगे। 25 जनवरी के पहले कांग्रेस महापौर पद के प्रत्याशियों को फाइनल कर देगी। बैठक में दीपक बैज इस बात पर फोकस करते दिखाई दिए कि टिकट न मिलने पर पार्टी में किसी भी तरह के बवाल की स्थिति ना बने। नेता एकजुट होकर चुनाव लड़ सकें। उन्होंने नेताओं से साफ कहा कि सोशल मीडिया पर टिकट न मिलने पर पार्टी के खिलाफ बातें ना लिखें, संगठन के प्लेटफार्म पर अपनी बात रखें और नेताओं के साथ एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात प्रदेश अध्यक्ष ने कही। रायपुर में फिर से कांग्रेस का महापौर बनाना है
बैज ने बैठक में नेताओं से कहा- रायपुर में फिर से एक बार कांग्रेस का महापौर बनाना है। शहर के सभी 70 वार्डों में दमदारी से एकजुटता से चुनाव लड़ना है। पार्टी के प्रति निष्ठावान को मौका मिलेगा। सभी जनता के बीच जाकर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाये। उन्होंने सभी वार्ड प्रभारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने वार्डों में तुरंत बैठकें आयोजित करें। 500 में सिलेंडर का मुद्दा
भाजपा ने विधानसभा चुनाव के समय जो वादे किए कांग्रेस उन्हें इस नगरीय निकाय में मुद्दा बनाएगी। 500 में घरेलू सिलेंडर देने का मुद्दा इस निकाय चुनाव में हावी रहेगा। यही सवाल हर मुहल्ले में कांग्रेस पूछेगी और भाजपा के खिलाफ माहौल तैयार करेगी। बैज ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ वातावरण है। लोग प्रदेश की बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था, रोज हो रही हत्याओं, बलात्कार, लूट, चाकूबाजी की घटनाओं के कारण सरकार से निराश है, भाजपा की साय सरकार ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में जनता को निराश किया है। भाजपा राज में बिजली के दाम बढ़ गये है। कांग्रेस शासनकाल में 400 यूनिट तक बिजली के दामों में 50 प्रतिशत छूट को भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है। सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश है, जनता भाजपा के खिलाफ निकाय चुनावों में मतदान करेगी। जुगाड़ नहीं चलेगा
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस को बेहतर प्रदर्शन करना है और चुनाव जीतना है तो न तेरा-मेरा चलेगा और न ही जुगाड़ चलेगा। उन्होंने कहा कि जीतने वाले प्रत्याशियों को ही पार्टी अपना प्रत्याशी बनाएगी। बड़े नेताओं को भी चुनाव लड़ने के लिए नियमानुसार आवेदन करना होगा। इसके बाद अंत में चुनाव समिति प्रत्याशियों के नाम तय करेगी। ऐसे तय होंगे उम्मीदवार
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने सभी निकायों के लिए पर्यवेक्षकों (ऑब्जर्वर) की नियुक्ति कर दी है। 10 नगर निगमों में रायपुर नगर निगम में ही 4 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। रायपुर उत्तर की जिम्मेदारी कन्हैया अग्रवाल, रायपुर दक्षिण दीपक मिश्रा, रायपुर पश्चिम संजय पाठक और रायपुर ग्रामीण के पर्यवेक्षक महेन्द्र छाबड़ा बनाए गए हैं। विकास उपाध्याय को दुर्ग का पर्यवेक्षक बनाया गया है। मोतीलाल देवांगन बिलासपुर, अंबिका सिंहदेव सरगुजा, चंद्रदेव राय को रायगढ़, कोरबा में गुरुमुख सिंह होरा, धमतरी विनोद चंद्राकर, राजनांदगांव शैलेष नितिन त्रिवेदी, कोरिया प्रशांत मिश्रा और जगदलपुर में रेखचंद जैन को पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसके अलावा 49 नगर पालिका के लिए भी निकायवार पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। आवेदनों में योग्य प्रत्याशियों की सूची भेजेंगे पर्यवेक्षक
पीसीसी अध्यक्षों ने सभी पर्यवेक्षकों को निकाय क्षेत्रों का दौरा कर जिला, शहर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के पास आए आवेदनों पर चर्चा और रायशुमारी बनाकर योग्य प्रत्याशियों का नाम प्राथमिकता के आधार पर आवेदन की मूल प्रति के साथ कांग्रेस कमेटी को सीलबंद लिफाफे में भेजने को कहा है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed