बेनूर | छेरछेरा पर्व पर सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों द्वारा सोमवार को घरों व दुकानों में जाकर टीन के डब्बे को बजाकर छेरछेरा गीत गाकर व नाचकर धूमधाम से मनाया। इस संबंध में सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया छेरछेरा पर्व है इसमें घरो में छेरछेरा गीत गाकर व नाचकर घरों से चावल, दाल व पैसा कुछ भी देते हैं उसे हम लोग इकट्ठा करके पिकनिक मनाएंगे। उन्होंने कहा इस पारंपरिक छेरछेरा पर्व को हमेशा के लिए बचाए रखना है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *