सरकार बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को कोंडागांव पहुंचे। जहां उन्होंने पुराना कॉलेज से विकास नगर तक 3 किलोमीटर का रोड शो किया और कुल 288 करोड़ 18 लाख 37 हजार 700 रुपए के 168 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन कार्यों में 208 करोड़ से अधिक के 130 विकास कार्यों का लोकार्पण और लगभग 80 करोड़ रुपए के 38 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। कार्यक्रम में 188 हितग्राहियों को 58.84 लाख रुपए की सामग्री का वितरण भी किया गया। विकास नगर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मंच से मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी मांगो को आने वाले समय में सरकार पूरा करेगी। महतारी वंदन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं को मिल रहे 1000 रुपए के लाभ से उनमें खुशी की लहर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद का पूर्ण रूप से खात्मा कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अबूझमाड़ जैसे दुर्गम क्षेत्रों में भी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। नियद नेल्लानार योजना के तहत लोगों को नल-जल और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *