बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस के भिलाई विधायक देवेंद्र यादव रायपुर जेल में बंद हैं। साेमवार को उन्हें राजधानी की अदालत में पेश किया गया। ये पेशी छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव करने के करीब 13 साल पुराने केस में थी। 15 जनवरी को फिर अगली तारीख मिली है। इस केस में उन्हें राहत नहीं दी गई है। इस केस में अब तक विधायक को राहत नहीं मिली है। सोमवार को पेशी के दौरान अदालत में देंवेंद्र ने साइन किए। इसके बाद उन्हें पुलिस जेल लेकर चली गई। कोर्ट में अपने कुछ समर्थकों से देवेंद्र ने मुलाकात की। आमतौर पर क्लीन शेव लुक में रहने वाले कांग्रेस विधायक देवंेद्र जेल में शेविंग नहीं कर रहे। इस वजह से चेहरे से बढ़कर दाढ़ी उनकी गर्दन तक आ चुकी है। भाजपा सरकार के खिलाफ किया था विरोध
कुछ स्थानीय मुद्दों को लेकर देवेंद्र यादव ने साल 2010 में रायपुर में विधानसभा बिल्डिंग का घेराव किया था। रायपुर पुलिस के साथ झूमाझटकी हुई थी। पुलिस ने इस आंदोलन की वजह से देवेंद्र पर केस दर्ज किया था। हालांकि तब वो विधायक नहीं थे। मगर अब तक ये केस जारी है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
दूसरी तरफ बलौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र जेल में हैं। इस केस में जमानत की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। जल्द ही इस केस की तारीख की जानकारी सुप्रीम कोर्ट देगा तब सुनवाई शुरू होगी। बलौदा बाजार मंे मई के महीने में सतनामी समाज ने जैतखाम तोड़े जाने का विरोध करते हुए SP-कलेक्टर दफ्तर जला दिया था। इससे जुड़ी सभा में देवेंद्र यादव पहुंचे थे, इसी मामले में देवेंद्र जेल में हैं। बलोदाबाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त को भिलाई से देवेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया गया था। उन पर हिंसा भड़काने का आरोप है।

पढ़िए विधायक के गिरफ्तारी की खबर
रायपुर जेल में देवेंद्र समर्थकों-पुलिस में झड़प, निकली बंदूक:बलौदाबाजार हिंसा में विधायक को जेल; भूपेश बोले-ऐसा काम न करें, नजरें मिलाने में दिक्कत हो
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार विधायक देवेंद्र यादव को 3 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने शनिवार को भिलाई स्थित निवास से कांग्रेस विधायक को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के विरोध में 21 अगस्त को कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करेगी।पढ़ें पूरी खबर

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *