छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के लिए इसबार का गणतंत्र दिवस बेहद खास रहने वाला है। पंडरिया विकासखंड के तीन बैगा परिवार के छह सदस्य 26 जनवरी को नई दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इतना ही नहीं, ये सभी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ रात्रि भोज में भी शामिल होंगे। राष्ट्रपति के विशेष आमंत्रण पर इन परिवारों को दिल्ली बुलाया गया है। इन बैगा परिवारों को मिला आमंत्रण राष्ट्रपति ने जिन बैगा परिवारों को विशेष आमंत्रण पर दिल्ली बुलाया है, उसमें ग्राम पंचायत कादावनी के आश्रित ग्राम पटपरी की जगतिन बाई बैगा और उनके पति फूल सिंह बैगा, ग्राम तेलियापानी की तीतरी बाई बैगा और उनके पति बुध सिंह बैगा, और ग्राम तेलियापानी की ही बाली बाई बैगा और उनके पति सोनू राम बैगा शामिल हैं। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने इन बैगा परिवारों को दिल्ली तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए जिला क्रेडा अधिकारी नंदकुमार गायकवाड़ को ड्यूटी पर तैनात किया है। राष्ट्रपति से मिलने को लेकर जगतिन बाई बेहद खुश दिल्ली जाने की खबर से जगतिन बाई बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, हमने कभी सोचा भी नहीं था कि हमें राष्ट्रपति से मिलने का मौका मिलेगा। यह पहली बार है जब राष्ट्रपति ने हमें और हमारे परिवार को इस विशेष अवसर पर आमंत्रित किया है। जगतिन बाई ने कहा, दिल्ली जाने की तैयारी में उनके पति फूल सिंह काम पर गए हैं ताकि वे कुछ अतिरिक्त पैसे कमा सकें और दिल्ली से बच्चों के लिए मिठाई ला सकें। बता दें कि जगतिन बाई राष्ट्रपति के साथ डिनर करेंगी और अपने गांव के विकास के बारे में उनसे बातचीत करेंगी। तीतरी बाई बैगा ने भी अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, यह हमारे जीवन का सबसे बड़ा अवसर है। राष्ट्रपति से मिलना और गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होना हमारे पूरे गांव के लिए गर्व की बात है। पीएम आवास, संसद भवन ऐतिहासिक स्थलों का करेंगे भ्रमण इन परिवारों को दिल्ली प्रवास के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ डिनर करेंगी। इसके अतिरिक्त, इन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास, संसद भवन, राष्ट्रपति भवन और अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा। घरों में पहली बार पहुंची रोशनी 2024 की दीपावली से पहले अंधेरे में रह रहे बैगा परिवारों के घर सौर ऊर्जा से रोशन हुए। कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर पटपरी गांव के 25 घरों में सोलर लाइटिंग सिस्टम लगाए गए, जिससे पहली बार रोशनी पहुंची।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed