बलौदाबाजार में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। तखतपुर की पूर्व विधायक रश्मि सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने जिला स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति और प्रत्याशी चयन पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में टिकट वितरण को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि टिकट नहीं मिलने की स्थिति में कोई भी कार्यकर्ता पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेगा। इसकी गारंटी के लिए सभी संभावित प्रत्याशियों को शपथ पत्र देना होगा। हर वार्ड में मजबूत उम्मीदवार पर्यवेक्षक रश्मि सिंह ने कहा कि कांग्रेस हर वार्ड में मजबूत उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को देश और प्रदेश में बढ़ती महंगाई का मुद्दा जनता के बीच ले जाने के साथ कांग्रेस की उपलब्धियों को भी प्रचारित करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र शर्मा, विद्याभूषण शुक्ला और शैलेश नितिन त्रिवेदी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी दावेदारों से विचार-विमर्श किया। सभी ने एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने पर बल दिया।