बीजापुर जिले में 3 नक्सिलयों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं उनके कब्जे से प्रतिबंधित विस्फोटक और प्रचार प्रसार का समान भी बरामद हुआ है। तर्रेम और बुढ़गीचेरू के बीच जंगल में पुलिस पार्टी को देखकर 3 संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास कर रहे थे, शक होने पर हिरासत में लिया गया। तर्रेम थाना पुलिस, कोबरा 210 और केरिपु 153 की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर तर्रेम से बुढ़गीचेरू की ओर निकली थी, इस दौरान संयुक्त कार्रवाई में घेराबंदी कर माओवादी को पकड़ा गया। बीजापुर न्यायालय में किया पेश पकड़े गये माओवादी राजू पुनेम (26), माड़वी भीमा (26), उईका शंभू (38) की तलाशी में 1 नग 5 किलोग्राम टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली का तार, बैटरी और भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की समाग्री बरामद की गई है। उनके पास प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री का कोई दस्तावेज नही मिला। तीनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बरामद सामग्री को कब्जे में लिया गया और न्यायिक रिमांड पर बीजापुर न्यायालय में पेश किया गया है।