छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सड़क हादसे में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की जान चली गई। बताया जा रहा है कार चालक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को जबरदस्त ठोकर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग लकड़ी काटने के लिए साइकिल से संबलपुरी वाटर पार्क की ओर जा रहा था, तभी हमीरपुर की ओर से आ रही कार चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए ठोकर मार दी और फरार हो गया। जानकारी लगते ही काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। डाॅक्टरों ने मृत घोषित किया
घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल सुनाउ खड़िया को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग सुनाउ खड़िया ग्राम संबलपुरी का रहने वाला था। हादसे की खबर सुनकर गांव के निराकर राठिया के साथ मृतक का पुत्र जगमोहन खड़िया भी अस्पताल पहुंचा था। आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज
बताया जा रहा है कि कार की ठोकर से साइकिल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद जगमोहन ने चक्रधर नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।