नई दिल्ली, जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नयी पीढ़ी के युवाओं के लिए कौशल विकास को एक राष्ट्रीय जरूरत बताया और कहा कि यह ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ का बहुत बड़ा आधार है।
15 जुलाई विश्व कौशल युवा दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री जी ने पिछले छह साल में तैयार हुए सभी संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए कुशल भारत अभियान (वर्ल्ड यूथ स्किल डे ) को नए सिरे से गति देने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, ‘‘नयी पीढ़ी के युवाओं के लिए कौशल विकास एक राष्ट्रीय जरूरत है, और आत्मनिर्भर भारत का बहुत बड़ा आधार है। बीते छह वर्षों में जो आधार बना, जो नए संस्थान बने, उसकी पूरी ताकत जोड़कर हमें नए सिरे से स्किल इंडिया मिशन को गति देनी है।’’
प्रधानमंत्री जी ने कहा, ” आज दुनिया में कौशल की बहुत ज्यादा मांग है की जो कुशल होगा वहीँ आगे बढ़ेगा ! यह बात हर व्यक्तियों पर लागू होती है, और देश पर भी !