गरियाबंद में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती घोटाला मामले में देवभोग पुलिस ने कार्रवाई की है। कोदोभाठा सहायिका भर्ती में गड़बड़ी का पर्दाफाश करने वाली नीला यादव समेत तीन अभ्यर्थियों को जेल भेज दिया गया है। तीनों आरोपी पर जाली दस्तावेज से भर्ती का आरोप है। मामले में जाली अंक सूची के सहारे नौकरी हासिल करने का प्रयास करने वाले तीनों अभ्यर्थियों के खिलाफ शिकायत मिली थी। प्रभारी परियोजना अधिकारी दीपा शाह ने बताया कि तीनों ने आवेदन में प्रस्तुत अंक सूची में परीक्षा परिणाम को बढ़ा चढ़ा कर पेश किया था। दूध मुंहे बच्चे के साथ जाना पड़ा जेल इसी शिकायत के आधार पर रविवार को नीला बाई यादव (22), सुभद्रा यादव (25) और गायत्री डोंगरे के खिलाफ देवभोग पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। सुभद्रा को अपने दूध मुंहे बच्चे के साथ जेल जाना पड़ा है। M.A. पास है आरोपी गायत्री
कोदोभाठा की तरह कुम्हड़ई कला के आंगनबाड़ी केंद्र 3 में भी जाली अंक सूची से नौकरी हासिल करने की शिकायत परियोजना कार्यालय से मिली थी। शिकायत के आधार पर जिस गायत्री डोंगरे को धोखाधड़ी के आरोप में जेल भेजा गया वह एम ए पास है। पीड़िता बेरोजगार थी, सहायिका भर्ती में नौकरी करने आवेदन किया था लेकिन बीईओ के सत्यापन प्रकिया में अंक सूची जाली पाया गया। जाली दस्तावेज वालों पर नहीं हुई कार्रवाई
नीला यादव ने कोदोभाठा में 67 प्रतिशत वाली अभ्यर्थी दीप्ति यादव का परीक्षा फल 81 प्रतिशत करने का खुलासा किया था। जांच में चयन समिति द्वारा गड़बड़ी करना पाया गया है। इस मामले में SDOP बाजी लाल सिंह ने कहा कि मामले में विभागीय जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा रही है। यहां हुई है जाली दस्तावेज से नियुक्ति
जाली अंक सूची के सहारे नियुक्ति पाने के दो मामले सामने आए है, बताया जा रहा है कि दीवानमूड़ा, निष्टीगुड़ा, गिरशूल के नियुक्ति में भी जाली अंक सूची का इस्तेमाल हुआ। फिलहाल यहां कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जांच के लिए बनाई कमेटी कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने हाल ही में नियुक्त किए गए सभी 16 भर्तियों की जांच के लिए जिला स्तरीय हाई पावर कमेटी का गठन का निर्देश दिया है। अपर कलेक्टर और एडिशनल एसपी इस कमेटी का लीड करेंगे।