राजनांदगांव में अयोध्या के श्रीराम मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को भव्य रूप से मनाया गया। शनिवार को मां काली मंदिर भरका पारा से प्रभात फेरी निकाली गई, जो शहर के मुख्य चौक चौराहों से होते हुए मंदिर परिसर पहुंची। गंज चौक स्थित बालाजी मंदिर में सुबह से ही कई धार्मिक कार्यक्रम हुए। हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ का आयोजन किया गया। विशेष पूजा-अर्चना के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। रायपुर नाका स्थित राम दरबार में भी पूजा-अर्चना के साथ महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। महावीर चौक जीई रोड स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में दिनभर विशेष आयोजन हुए, जिसमें 501 दीपों का भव्य दीपोत्सव प्रमुख रहा। गायत्री विद्यापीठ मंदिर में मां गायत्री की आराधना और हवन के साथ पूजा अर्चना की गई। रानी सागर स्थित शनि धाम में भी दीपोत्सव का आयोजन हुआ। दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर संस्था के सदस्य राकेश ठाकुर ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने की खुशी में महाभंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया।