शुक्रवार को खड़गवां चौकी के केरता इलाके के डुबकापारा में जमीन विवाद के कारण आरोपियों ने माता-पिता और बेटे की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। हालांकि, मामले में अभी भी कुछ लोग फरार है, जिनकी तलाश जारी है। सभी आरोपी एक ही परिवार के हैं। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक पक्ष के लोग लाठी-डंडे से लैस होकर माघे टोप्पो के परिवार को पीटते हुए दिख रहे हैं। शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे डुबकापारा के रहने वाले माघे टोप्पो अपनी पत्नी बसंती टोप्पो और बेटे नरेश टोप्पो के साथ विवादित जमीन पर सरसो की बुआई के लिए खेत जुताई करा रहे थे। इस दौरान 25 से 30 लोगों के साथ उसके चचेरे भाई के बेटे पहुंचे और लाठी डंडों के साथ कुल्हाड़ी से तीनों से सिर पर हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद वहां से फरार हो गए। घटना के बाद एसएसपी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। तीनों की मौत के बाद आरोपी भी घबरा गए और डर के कारण घटना में शामिल सात बुजुर्गों ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने गांव में तीन लेयर में घेराबंदी की और अलग-अलग जगहों से टीम बुलाकर गांव में सात घंटे तक छापेमार कार्रवाई करते हुए 23 लोगों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान कुछ लोग भागने की भी कोशिश कर रहे थे। कई धाराओं में केस कोर्ट में किए गए पेश
तीनों की हत्या के बाद पुलिस ने पहले केस में 103 (हत्या ) की धारा लगाई थी। इसके बाद अपराध की गंभीरता और लोगों की संख्या को देखते हुए केस में 61(2), 115( 2), 190, 191(3) और 103 जोड़ा गया। मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को शाम को जिला सत्र न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। एक साथ उठी तीनों मृतकों की अर्थी
शनिवार को तीनों के शव का पीएम कराकर गांव लाया गया। घर से तीनों की अर्थी एक साथ उठी। शव आने से पहले घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी। मृतक नरेश की पत्नी गर्भवती है। ग्रामीणों ने जैसे ही तीनों की अर्थी एक साथ उठाया, वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई। इसके बाद एक ही जगह पर तीनों का अंतिम संस्कार किया गया। घटना के बाद प्रतापपुर पुलिस और खड़गवां चौकी की टीम के साथ चंदौरा थाना, रेवटी, सूरजपुर पुलिस लाइन के साथ दूसरे जगहों के 25 से अधिक पुलिस को कार्रवाई के लिए बुलाया गया था। इसके बाद गांव तीन लेयर में घेराबंदी कर आरोपी रामधारी, प्रदीप, उपेंद्र, राजकुमार, जसिंता, बैसाखो समेत 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त लाठी डंडे और कुल्हाड़ी बरामद कर लिया गया है। सभी को जेल भेज दिया गया है। कुछ लोग मामले में फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। अभी कार्रवाई जारी रहेगी।
– संतोष महतो, एएसपी, सूरजपुर