स्पोर्ट्स रिपोर्टर | भिलाई छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ की ओर से चल रही अंडर-19 एलिट ग्रुप चार दिवसीय क्रिकेट मैच के दूसरे लीग राउंड के पहले ही दिन बीएसपी ने बिलासपुर पर 53 रन की बढ़त ली। वहीं बिलासपुर की दूसरी पारी भी अच्छी नहीं रही। 35 रन पर तीन विकेट खोकर संघर्ष कर रही है। इससे पहले दल्ली-राजहरा में खेले जा रहे मैच के पहले दिन बिलासपुर ने पहले खेलते हुए सभी विकेट खोकर सिर्फ 76 रन बनाए। इसके बाद बीएसपी की भी शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही, लेकिन एक तरफ विकेट गिरते रहे तो दूसरी ओर बल्लेबाज आवश्यक रन जुटाते भी रहे। पूरी टीम 129 रन पर सिमट गई। वहीं बिलासपुर की टीम दूसरी पारी में 3 विकेट पर 35 रन बनाकर संघर्ष कर रही है। इस तरह मैच के पहले ही दिन 23 विकेट गिरे। सेक्टर-10 बीएसपी क्रिकेट मैदान में कोरबा और प्लेट कंबाइंड के बीच मैच चल रहा है। प्लेट कंबाइंड की टीम ने पहले कोरबा की टीम को महज 67 रन पर समेटा। इसके बाद दिन का खेल खत्म होते तक सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर 254 रन बना लिए हैं। पीसी के शिवम यादव ने सिर्फ 12 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं बाद में सिर्फ 14 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद पीसी के बल्लेबाजों ने पिच पर संभलकर बल्लेबाजी की। कप्तान यशकुमार वरडा ने 44 रन बनाए। दिन में दूसरे आउट होने वाले खिलाड़ी थी। तेजस मौर्य अभी 132 रन और युगल देशलहरा 59 रन बनाकर पिच पर डटे हुए हैं। इसी तरह धमतरी में रायपुर और बीसीए के बीच मैच चल रहा है। पहले खेलते हुए बीसीए ने 165 रन बनाए। जवाब में रायपुर ने दिन का खेल खत्म होते 5 विकेट पर 98 रन बना लिए हैं। इसी तरह कांकेर में चल रहे बिलासपुर ब्लू और कांकेर के बीच मुकाबले में बिलासपुर ब्लू की पहली पारी 165 पर सिमटी। वहीं कांकेर टीम के 48 रन में 6 विकेट गिर गए हैं।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed