सिटी रिपोर्टर | भिलाई बीएसपी वर्कर्स यूनियन की युवा विंग ने प्लांट के अंदर वर्करों को हो रहे परेशानियों का हल निकालने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें युवा विंग के कर्मचारी नेताओं ने आईआर व दूसरे विभाग के अफसरों को बताया कि प्लांट के अंदर महिला कर्मियों के लिए टॉयलेट नहीं है। इससे महिला कर्मियों को परेशानियां उठानी पड़ती है। प्लांट के अंदर करीब सभी विभागों में कैंटीन संचिलत की गई है, लेकिन किसी एक का भी खाना स्वादिष्ट नहीं रहता है। टॉयलेट की वजह महिला कर्मियों को हो रही परेशानी के बारे में अफसरों को बीएसपी वर्कर्स यूनियन के सहायक महासचिव कृष्णामूर्ति ने बताया। कहा कि पूरे प्लांट में अधिकारियों के ऑफिस बिल्डिंग के अलावा अन्य कार्यक्षेत्र में कहीं भी ठीक ठाक टायलेट नहीं है। यही नहीं यह भी कहा कि कैंटीन के अनहाइजेनिक और बेस्वाद खाना दिया जा रहा है। जिसकी शिकायत पहले भी बहुत बार की गई, लेकिन खाने की व्यवस्था में थोड़ा भी सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। इस दौरान यूनियन के सहायक महासचिव लुमेश राहंगडाले ने 17 साल पुरानी इंसेटिव स्कीम में संशोधन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज भी बीएसपी कर्मियों को 2007 में बनी इंसेटिव स्कीम से ही भुगतान किया जा रहा है। कर्मचारी हो गई है। बैठक में बीएसपी प्रबंधन की ओर से महा प्रबंधक जेएन ठाकुर, विकास चंद्रा, सहायक महाप्रबंधक रोहित हरित उपस्थित थे।