दुर्ग | पुलगांव में नवयुग दुर्गा समिति और वार्डवासियों के सहयोग से चार दिवसीय लोक महोत्सव का आयोजन 11 जनवरी से किया जा रहा है। समिति के संरक्षक लक्ष्मीकांत दुबे ने बताया कि इस चार दिवसीय आयोजन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहजने का एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंचल के कलाकारों द्वारा रामचरित मानस गान का पाठ, बांस गीत, सुआ नृत्य, राउत नाच की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही गांव में मेला मंडई और रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम मोर मयारू संगी की प्रस्तुति भी होगी। विधायक गजेंद्र यादव इसकी शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर समिति के संचालक दिनेश यादव, सतीश साहू मौजूद रहेंगे।