भिलाई| अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में अनेक आयोजनों के अंतर्गत राघव मंदिर एवं गायत्री परिवार किरंदुल द्वारा उत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भिलाई के प्रसिद्ध भजन गायक प्रभंजय चतुर्वेदी की भजन संध्या का आयोजन 11 जनवरी को राघव मंदिर प्रांगण में शाम 6 बजे से रखा गया है। यह आयोजन मंदिर समिति व एनएमडीसी के संयुक्त तत्वावधान में होगा। प्रभंजय के साथ तबले पर भालचंद्र शेगेकर, की बोर्ड पर दिलीप शर्मा, बांसुरी पर सतीश सिन्हा, देबब्रत मजुमदार संगत करेंगे।