छत्तीसगढ़ सरकार ने एक-दो नहीं बल्कि 20 IPS अफसरांे को प्रमोट किया है। अब गृह मंत्रालय की ओर से यह लिस्ट जारी की गई है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आदेशों में बालाजी राव, जितेंद्र सिंह मीणा को IG बनाया गया है। प्रमोट किए गए अधिकारियों में रायपुर के SSP लाल उमेद सिंह, पूर्व SSP संतोष कुमार सिंह, ट्रेनिंग और पुलिस ऑपरेशन के निदेशक अजात शत्रु बहादुर सिंह भी प्रमोट हुए हैं। ये अफसर DIG बने हैं। इसके अलावा 5 जिलाें के SP के वेतन भी बढ़े हैं।
देखिए लिस्ट-