भास्कर न्यूज | महासमुंद महासमुंद के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय में प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए 15 जनवरी से चालू होने जा रहे सेमेस्टर परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई परीक्षा पैटर्न के अंतर्गत न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत प्री फाइनल परीक्षा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अनुसुइया अग्रवाल ने बताया कि परीक्षाएं महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि वे छात्रों की सीखने की प्रक्रिया को मापने और मूल्यांकन करने का एक तरीका प्रदान करती हैं। परीक्षाएं छात्रों को यह जानने में मदद करती हैं कि वे क्या सीख रहे हैं और उन्हें अपनी कमियों को पहचानने और उन्हें दूर करने में मदद कर सकती हैं। परीक्षाएं शिक्षकों को यह जानने में भी मदद करती हैं कि उनके छात्र क्या सीख रहे हैं और उन्हें अपने शिक्षण को अनुकूलित करने में मदद कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षाएं भी देनी पड़ रही है। इसके अलावा उन्हें अपने चुने गए विषयों पर निर्धारित मॉडल (असाइमेंट) भी जमा करना पड़ेगा। प्रदेशभर के सभी कॉलेजों में न्यू एजुकेशन पॉलिसी लागू कर दिया गया है। इस सत्र इसी के तहत पढ़ाई हो रही है। इसलिए न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत परीक्षा पैटर्न को जानने के लिए विद्यार्थियों के लिए प्री फाइनल परीक्षाओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर रवि देवांगन, तरुण कुमार बांधे, मुकेश कुमार सिन्हा, हरिशंकर नाथ, निलेश कुमार तिवारी, माधुरी दीवान, शिखा साहू, चित्रेश बरेठ, आलोक त्रिलोक हिरवानी, डॉ. ग्लैडिस मैथ्यू, संजय कुमार, त्रिपेश कुमार साहू, सावित्री अग्रवाल, शेषनारायण साहू सहित अन्य लोग मौजूद थे।