बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने एक बार फिर दो टीआई सहित 26 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है। तारबाहर थाना प्रभारी जेपी गुप्ता जांजगीर के लिए रिलीव कर दिए गए है। उनकी जगह एसपी कार्यालय में शिकायत शाखा संभाल रहे टीआई कृष्ण चंद्र सिदार को नया प्रभारी बनाया है। वहीं, निरीक्षक दामोदर मिश्रा को पुलिस लाइन से शिकायत शाखा में पदस्थ किया गया है। सकरी थाने में धरना देने से नाराज एसपी ने एएसआई धनेश साहू को लाइन अटैच कर दिया है। एसपी रजनेश सिंह ने बुधवार को 26 पुलिस कर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें एसआई और एएसआई भी इधर से उधर किए गए हैं। एसआई आदित्य ठाकुर को तारबाहर से यातायात थाना भेजा गया है। एएसआई विमला मनहर को लाइन से तोरवा, सुरेंद्र तिवारी और अशोक मिश्रा को सकरी थाना भेजा गया है। वहीं सकरी थाने में पदस्थ एएसआई धनेश साहू को लाइन अटैच किया गया है। पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, थाने में दिया धरना
दरअसल, एक दिन पहले सकरी क्षेत्र की रजनी आवले व उनका पूरा परिवार धरने पर बैठ गया था। उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर प्रधान आरक्षक अरूण कमलवंशी पर जान से मारने की धमकी देने और शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए। पुलिसकर्मियों का कहना था कि वो आए दिन मारपीट की रिपोर्ट लेकर थाने पहुंच जाती है। वहीं, रजनी आवले का आरोप था कि पुलिस कर्मियों ने उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी थी। एएसआई धनेश साहू के लाइन अटैच करने के आदेश को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। लाइन से मार्को को सिविल लाइन भेजा गया
सिरगिट्‌टी थाने में रहते हुए विवादों में घिरे केशव मार्कों को एसपी ने थोड़े समय पहले लाइन अटैच किया था, जिसे एक बार फिर से मौका देते हुए एसपी ने सिविल लाइन थाना भेजा है। इसके अलावा लाइस से प्रधान आरक्षक बालेश्वर प्रसाद तिवारी, आरक्षक सुरेंद्र कुमार साय को चकरभाठा थाना भेजा गया है। सिविल लाइन में पदस्थ रीडर मालिक राम को रतनपुर भेजा और उनकी पर रामधीर टोप्पो को भेजा है। जारी आदेश में एसपी ने 26 पुलिसकर्मियों को इधर-उधर किया है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *