छत्तीसगढ़ नगरीय निकायों में आरक्षण की प्रक्रिया होने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के लिए जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजधानी के शहीद स्मारक भवन में आज रायपुर जिले के 4 जनपद अध्यक्ष का आरक्षण और 16जिला पंचायत सदस्यों का आरक्षण किया जाएगा। सुबह 11 बजे आरंग, धरसींवा, अभनपुर और तिल्दा-नेवरा के जनपद अध्यक्षों का आरक्षण लॉटरी प्रक्रिया से किया जाएगा। वहीं रायपुर जिला पंचायत के 16 सदस्यों के लिए आरक्षण की प्रकिया 2 बजे से की जाएगी। गौरतलब है कि बुधवार को रायपुर जिले के चार जनपद में जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंचों के आरक्षण की प्रकिया शुरू हुई है, जो आज भी जारी रहेगी। आरंग में जनपद सदस्य और सरपंच के आरक्षण की प्रकिया हुई बुधवार को आरग जनपंद पंचायत भवन में आरंग के 25 जनपद सदस्य और 135 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हुई। 25 जनपद सीट में 11 सीट SC,ST OBC और सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हुई है। वहीं आरंग में आज ग्रामपंचायतों में पंचों के आरक्षण की प्रकिया होगी जो देर रात तक चलेगी। तीन ब्लॉक में रात तक चली पंचों के आरक्षक की प्रकिया बुधवार को धरसींवा,अभनपुर और तिल्दा-नेवरा में देर रात तक ग्राम पंचायतों में आरक्षण की प्रकिया चलती रही। अधिकारियों ने बताया कि तीनों ब्लॉक में आज जनपद पंचायत सदस्य और सरपंचों के आरक्षण की प्रकिया होगी। रायपुर जिले में कुल 408 ग्राम पंचायत में पंच-सरपंच के आरक्षण की प्रकिया आज पूरी कर ली जाएगी। इन पदों पर आज होगी आरक्षण की प्रकिया छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की कार्रवाई जारी है और जल्द ही यह प्रकिया पूरी हो जाएगी। प्रदेश के 33 जिला पंचायतों में 433 सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य 2982, सरपंच 11672 और पंच के 160180 पदों के लिए चुनाव होगा।