बलौदाबाजार हिंसा केस में जेल में बंद भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने चुनावी याचिका पर अब तक जवाब नहीं दिया है। बार-बार समय देने के बाद भी जवाब नहीं देने पर हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्हें जवाब देने के लिए आखिरी मौका दिया है। दरअसल, हाईकोर्ट में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय की चुनाव याचिका पर सुनवाई चल रही है। भाजपा के सीनियर लीडर और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने भिलाई विधानसभा चुनाव के निर्वाचन को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर की है। याचिका में आरोप लगाया है कि कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने चुनाव के दौरान आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन किया है। इस आधार पर उन्होंने हाईकोर्ट से विधायक यादव का निर्वाचन रद्द करने की मांग की है। पिछली बार भी वकील ने दिया था यही तर्क याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि, जवाब दाखिल करने में देरी इसलिए हो रही है, क्योंकि विधायक देवेंद्र यादव बलौदाबाजार हिंसा के केस में जेल में बंद हैं। पिछली सुनवाई के दौरान भी उन्होंने यही कारण बताया था। जबकि, याचिकाकर्ता की तरफ से वकील ने बताया कि विधायक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। इस पर कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई थी। इस बार भी उनके वकील ने यही तर्क दिया। इस बार याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट को जानकारी दी कि विधायक के वकील आठ बार जेल में उनसे मुलाकात कर चुके हैं। इस संबंध में तारीखें भी गिनाईं। जिस पर हाईकोर्ट ने यादव के वकील पर कड़ी नाराजगी जताई। जवाब देने हाईकोर्ट ने दिया आखिरी मौका हाईकोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव को जवाब दाखिल करने के लिए 10 दिनों की मोहलत दी है। साथ ही चेतावनी दी है कि यह जवाब दाखिल करने के लिए आखिरी मौका होगा। इस बीच जवाब नहीं दिया गया तो मामले की सुनवाई शुरू कर दी जाएगी। केस की अगली सुनवाई 22 जनवरी तय की गई है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *