छत्तीसगढ़ के 10 मंत्रियों की 2 बड़ी बैठकें गुरुवार को होने जा रही है। जिसमें प्रदेश में धान खरीदी और पॉलिटिकल FIR वापस लिए जाने के संबंध में चर्चा होगी। मंत्रिमंडीय उप समिति की पहली बैठक शाम 4 बजे मंत्रालय में होगी। खाद्य मंत्री दयालदास बघेल की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में 6 मंत्री शामिल होंगे। जिसमें धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा हो सकती है। साथ ही कस्टम मिलिंग को लेकर भी बात होगी। बैठक में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा मौजूद रहेंगे। इससे पहले 20 दिसंबर को भी एक बार मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक हो चुकी है। मिलर्स की हड़ताल के दौरान प्रभावित रही धान खरीदी प्रदेश में धान खरीदी जारी है। अब तक लगभग 110 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। जिसके एवज में 21.04 लाख किसानों को 24 हजार 677 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। अब तक 81 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव लिए डीओ और टीओ जारी किया गया है लेकिन उठाव 52 लाख मीट्रिक टन का ही हुआ है। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों मिलर्स की हड़ताल की वजह से धान खरीदी प्रभावित हुई है। ऐसे में सरकार धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने पर विचार कर सकती है। इन्हीं मसलों को लेकर मंत्री मंडलीय उपसमिति में चर्चा होगी। पॉलिटिकल FIR वापस लेने के प्रकरणों पर चर्चा मंत्री मंडलीय उपसमिति की दूसरी बैठक राजनीतिक आंदोलनों से संबंधित प्रकरणों की वापसी को लेकर होगी। इस बैठक में 4 मंत्री शामिल होंगे। डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में उनके सिविल लाइन स्थित निवास में ये बैठक होने वाली है। जिसमें डिप्टी सीएम अरुण साव, कृषि मंत्री रामविचार नेताम और महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मौजूद रहेंगी। ऐसे पॉलिटिकल FIR जो आंदोलनों से जुड़े हुए हैं। उन्हें वापस लेने का फैसला इस समिति में होगा।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed