पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने बीजापुर में हुए नक्सली हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नक्सल मुद्दे पर राजनीति करना उचित नहीं है और यह देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। टीएस सिंहदेव ने नक्सलियों द्वारा किए गए इस हमले को कायराना करतूत करार देते हुए इसे देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बताया। उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान कहा था कि देश को सबसे ज्यादा आंतरिक सुरक्षा की जरूरत नक्सल समस्या से है। सिंहदेव ने शहीद जवानों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके साहस और बलिदान को सलाम किया। उन्होंने कहा कि यह हमला हमारी सुरक्षा बलों की प्रतिबद्धता और समर्पण के खिलाफ है और हम इसे कभी नहीं भूलेंगे। इस बयान के जरिए उन्होंने यह संदेश दिया कि नक्सल मुद्दे पर एकजुट होकर और बिना किसी राजनीति के समाधान की दिशा में काम करना जरूरी है।