महासमुंद जिले के ग्राम खैरझिटी में संचालित करणी कृपा पावर मिनी स्टील प्लांट में 2 जनवरी को एक नाबालिग श्रमिक की मिक्सचर मशीन में दबकर मौत हो गई थी। इस मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है। सुरक्षा मानकों को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान प्लांट में कई खामियां पाई गई, जिसके बाद प्रशासन ने 17 हाईड्रा, 6 क्रेन के अलावा बहुत से मशीनरी के उपयोग पर रोक लगा दी है। लापरवाही को देखते हुए ठेकेदार को नोटिस भी जारी किया गया है। मंगलवार को कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर श्रम पदाधिकारी डी. एन. पात्र और औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण स्थलों में उपयोग हो रही मशीनों और ट्रकों में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किए जाने से इनके उपयोग पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही गाड़ियों का फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने और सभी सुरक्षा व्यवस्था को पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इस पर संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है। ठेकेदार को 7 दिनों में जवाब मांगा गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा और श्रम कानूनों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी संबंधित पक्षों को नियमों का पालन करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि तुमगांव नगर पंचायत के ग्राम खैरझिटी में नव निर्मित करणी कृपा पावर मिनी स्टील प्लांट प्राइवेट लिमिटेड में श्रम एवं औद्योगिक स्वास्थ्य विभाग और सुरक्षा अधिकारी की घोर लापरवाही के चलते एक नाबालिग सहित अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार हो रहे हादसों के बाद प्रशासन ने ये कार्रवाई की है।