बिलासपुर जिले के तखतपुर के पास तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। घटना तखतपुर-मुंगेली मार्ग की है। जानकारी के अनुसार, तखतपुर के नया मंडी निवासी नरेंद्र गोंड (25) पिता धन्नू गोंड अपने दोस्त राजा धुरी (23) के साथ किसी काम से मुंगेली गया था। दोनों बाइक पर सवार थे। मंगलवार की देर शाम दोनों वापस तखतपुर लौट रहे थे। तभी बरेला बाईपास रोड के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया। युवक ने मौके पर ही तोड़ा दम इस हादसे में बाइक चला रहे नरेंद्र गोंड के सिर और चेहरे में गंभीर चोटें आई, जिससे वो खून से लथपथ होकर बेहोश हो गया। कुछ ही देर में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, पीछे बैठे राजा धुरी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 की मदद से तखतपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। घर में अकेले कमाने वाला था युवक इस हादसे की खबर मिलते ही नरेंद्र गोंड के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पूछताछ में पता चला कि, वो अपने घर में अकेला कमाने वाला था। उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है। उसके ऊपर ही घर की जिम्मेदारी दी थी। घर में उसकी पत्नी और डेढ़ साल बेटा है। हादसे के बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है।