बालोद| शहर के संस्कार शाला मैदान दल्ली रोड में संस्कार इलेवन बालोद के तत्वावधान में 8 जनवरी से टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता रखी गई है। जिसमें प्रथम पुरस्कार 20025 रुपए एवं विनर कप, द्वितीय 10025, तृतीय 7025 रुपए एवं विनर कप तथा अन्य आकर्षक दिया जाएगा। यह जानकारी संस्कार इलेवन के भूपेश साहू ने दी।