भास्कर न्यूज | बंडामुंडा जिले में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए बिसरा सरकारी अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन के तरफ से रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें कुल 19 यूनिट रक्तदान एकत्र हुआ। रक्तदाताओं में एक 58 वर्षीय रक्तदाता भी शामिल रहे। बिसरा सरकारी अस्पताल के प्रभारी डॉ. प्रकाश साहू(58) ने भी रक्तदान कर दूसरों को प्रेरणा दी। डॉ. साहू बताते हैं कि कॉलेज के दिनों से ही वे रक्तदान करते आ रहे हैं। समय-समय पर जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान किया। इनका यह हौसला कोरोना काल जैसे कठिन समय में भी बरकरार था। डॉ. साहू का रक्तदान के प्रति यह जज्बा उन लोगों के लिए सीख है, जो रक्तदान से पीछे हट जाते हैं। डॉ. साहू ने क्षेत्र के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए प्रेरित किए है। उन्होंने बताया कि देश सेवा के लिए बॉर्डर पर फौजी होना ही एकमात्र विकल्प नहीं है। जरूरतमंद इंसान को रक्तदान कर नई जिंदगी देना भी देश सेवा है।