भास्कर न्यूज | बंडामुंडा बंडामुंडा के सी-सेक्टर स्थित बंडामुंडा स्पोर्ट्स ऐसोशियेशन खेल मैदान का बदहाल चेहरा बहुत जल्द बदलने की सूचना मिल रही है। पिछले दो सालों से मैदान पर मौजूद पानी टंकी के प्लेट में छेद होने के कारण सारा दिन टंकी से पानी गिरता रहता है। जिस कारण पानी जमे रहने के कारण यह मैदान दलदल में तब्दील हो चुके है। लेकिन अब इस मैदान को रेलवे प्रशासन जल्द ही ठीक करने की प्रयास कर रही है। इस विषय पर खबर प्रकाशित होने के बाद राउरकेला रेलवे एडीईएन आशेष कुमार खबर को गंभीरता से लेते हुए उक्त खेल मैदान में मौजूद पानी की टंकी को मरम्मत करने के लिए निर्देश दिए है। बहुत जल्द इस पानी टंकी का लीकेज प्लेट को बदल दिया जाएगा। लेकिन फिर भी एक सवाल सभी के मन में आ रहे है कि टंकी की मरम्मत से पानी का रिसाव तो रुक जाएगी। लेकिन दलदल में तब्दील हो चुके इस खेल मैदान को उसके पुराने रूप देने में क्या रेलवे प्रशासन सफल हो पाएगा। आशीष कुमार एडीईएन रेलवे राउरकेला ने कहा है कि जल्द ही पानी टंकी से पानी टपकने का शीलशिला बंद किया जाएगा। पानी टंकी का सभी प्लेट को बदल देने के लिए निर्देश जारी हो चुकी है। जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू होगी।