भास्कर न्यूज | बालोद ग्राम कनेरी के मनेरी पारा में शराब व पुरानी रंजिश को लेकर 10 लोगों के बीच विवाद व मारपीट की नौबत आ गई। पुलिस के अनुसार संतोषी नेताम ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को विरेन्द्र एवं मेरा भाई संजय शराब लेने गुरूर गए थे। वहां से आने के बाद कुआं चौक के पास दोनों के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हो रहा था। दोनों को समझाइश देकर घर भेज दी थी। रात 9.30 भाई संजय मंडावी कुआं चौक के पास खड़ा था तभी कोमल, योगेन्द्र, विरेन्द्र, मुकेश चारों पहुंचे फिर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर रॉड, हाथ, मुक्का से मारपीट किए। वहीं विरेन्द्र मंडावी ने जानकारी दी है कि मेला घूमने के बाद मेहमान के साथ कुआं चौक के पास रोड किनारे खड़े थे। इस दौरान संजय आकर गाली गलौज करने लगा। घर से डंडा व रॉड लाकर रवि के साथ मारपीट किया। मां शांता बाई बीच बचाव करने पहुंची तो उन्हें भी रॉड से मारा। मारपीट करने से चोट लगी है। मुन्ना नेताम ने जानकारी दी है कि दीनू नेताम, लखन नेताम, विक्की नेताम व अभिषेक नेताम से मारपीट के संबंध में पूछा तो चारों ने जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया। तीन पक्ष की रिपोर्ट पर 10 लोगों के खिलाफ पुरूर थाने में धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *