बालोद| बोरगहन प्रवेश द्वार के आगे कसही मार्ग पर बस की टक्कर से बाइक सवार टिकेन्द्र कुमार (22) की मौत हो गई। वहीं डेविड ठाकुर व किशन यादव घायल हो गए। सूचना के बाद अर्जुन्दा थाने में बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार सोमवार को बाइक से तीनों युवक कहीं जा रहे थे। इस दौरान कसही मार्ग पर बस चालक ने टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट आने पर टिकेन्द्र को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराए थे। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। डेविड ठाकुर के दोनों पैर व किशन यादव की कमर में चोट लगी है। अर्जुन्दा थाने में बस चालक के खिलाफ धारा 106 (1), 125(ए), 281 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।