भास्कर न्यूज | बेनूर 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सोमवार को एसपी प्रभात कुमार ने यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर नारायणपुर परेड ग्राउंड से शुभारंभ किया। यातायात रथ हाट-बाजारों में लोगों दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, चारपहिया चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करना, नाबालिग बच्चों को गाड़ी न देना, नशे में गाड़ी न चलाने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करना, सड़कों पर गाड़ी खड़ी कर दूसरों के लिए असुविधा या दुर्घटना का कारण न बनना आदि यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जाएगी। सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थानों व राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित ग्राम पंचायतों में गतिविधि और आयोजन कर लोगों को यातायात नियमों से संबंधित जानकारी देगी। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर वीरेंद्र बहादुर पंचभाई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक, एसडीओपी लोकेश बंसल, डीएसपी विनय कुमार साहू, अरविंद खलको, रक्षित निरीक्षक सोनू वर्मा, मोहसिन खान व जनप्रतिनिधि भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसाय सलाम, व्यापारी संघ अध्यक्ष पंकज जैन एवं जिले के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *