भास्कर न्यूज| बालोद परिवहन विभाग बालोद एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 38 स्कूली बसों का निरीक्षण परिवहन कार्यालय बालोद के सामने किया गया। संयुक्त चेकिंग के दौरान बालोद जिले में संचालित 38 स्कूल बसों का निरीक्षण एवं 50 वाहन के चालक व परिचालकों का नेत्र तथा स्वास्थ्य जांच की गई। स्कूली बसों में खामी पाएं जाने पर संचालकों को खामी दूर करने के निर्देश दिए। स्कूली बसों के निरीक्षण के दौरान बसों को माननीय सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार फर्स्ट एड बॉक्स, पैनिक बटन, इमरजेंसी डोर, सीसीटीवी कैमरा दुरूस्त रखने डायल 112 ,पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर बोर्ड में लिखवाने, नर्सरी एवं छोटे बच्चों के लिए महिला परिचालिका रखने, स्कूली बस्तों को रखने के लिए पर्याप्त स्थान रखने संबंधी महत्वपूर्ण निर्देर्शो के अनुरूप बसों को चेक किया गया। यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से राजहरा के साप्ताहिक बजार में पंपलेट वितरण कर जागरूक किया। जागरूकता अभियान के साथ 23 लापरवाह वाहन चालकों पर 7600 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने कर्तव्यों के प्रति सजगता से पालन करने की समझाइश दिया गया। संयुक्त निरीक्षण के दौरान जिला परिवहन अधिकारी बालोद प्रकाश राव, निरीक्षक राकेश ठाकुर समेत अन्य उपस्थित रहे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *