बालोद| शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोहंगाटोला के बच्चों को शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र सिन्हा ने न्योता भोज कराया। बच्चों को खीर-पूड़ी परोसा गया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख अमर भूआर्य, लक्ष्मी ठाकुर, प्राचार्य आरएस भूआर्य, देवेन्द्र गंगवंशी, शिक्षक कृष्णकांत यादव, पवन कुंभकार, धीराज कस्तुरे, गीताजंली कमल, श्वेता मेश्राम, संतोषी शांडिल्य, तुलसी डोंगरे, इंदिरा दुबे, अरुणा ठाकुर, तीरथसाहू, विजय साहू, तिलोका बाई, भुनेश्वरी, सीतेश बाई उपस्थित रहे।