कवर्धा। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से शालेय राष्ट्रीय स्तरीय जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में यह प्रतियोगिता 5 से 9 जनवरी तक होगी। इसमें छत्तीसगढ़ की बालक व बालिका वर्ग की टीम ने हिस्सा लिया है। इसके लिए छत्तीसगढ़ बालिका टीम में प्रयास स्पोर्ट्स अकेडमी कवर्धा से खिलाड़ी रुचि तूरकर और बालक वर्ग में सुन्नम चरण का चयन हुआ है। प्रशिक्षक राजा जोशी बताया कि अकेडमी के खिलाड़ी बेसबॉल और सॉफ्टबॉल खेल में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है हाल ही में दो खिलाड़ी संध्या कौशिक और चंद्रेश कोर्राम ने राष्ट्रीय बेसबॉल मिनी वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। वहीं रुचि तूरकर और सुन्नम चरण का चयन जांजगीर चांपा में ही आयोजित हुए राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में दुर्ग जोन से गोल्ड मेडल जीतने पर हुआ।