चंडीपारा | रविवार को दोपहर 2:00 बजे ग्राम चंडीपारा में धनबोड़ा तालाब के पास अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। गांव के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला। शव को देखकर गांग के लोगों ने करण दिनकर के रूप में शिनाख्त किया। करण 15 दिसंबर को घर से कहीं बाहर चला गया था। परिजनों के खोजबीन के बाद भी उसका कहीं अता-पता नहीं चला।