बेनूर| नारायणपुर जिले के ग्राम तुरठा में स्व, संतुराम नेताम व स्व. हटियाराम नेताम की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रविवार से किया गया। इस टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में 32 टीम के क्रिकेट खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम ईनाम 21000 रुपए व ट्राफी, द्वितीय इनाम 11000 रुपए व ट्रॉफी रखा गया है। इस मौके पर तुरठा के ग्रामीणों द्वारा खेल मैदान में पूजा-पाठ कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान देवा नेताम, उमेश, तामे, तुलाराम, भुवन, अनूप एवं ग्रामवासी मौजूद थे