नारायणपुर| निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान के तहत टीबी, कुष्ठ, वयोवृद्ध और मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 24 मार्च तक चलाया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. एसएस राज की अध्यक्षता में इसे लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उन्होंने बताया कि घर-घर सर्वे में टीबी, कुष्ठ, 60 साल से ज्यादा आयु के लोग, धूम्रपान और शराब सेवन करने वालों की पहचान की जाएगी और उनके लक्षणों के आधार पर स्पटम सैंपल व एक्स-रे किया जाएगा।