कवर्धा| सुरक्षित यातायात को लेकर कबीरधाम पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में बोड़ला पुलिस ने कार्रवाई एक शराबी वाहन चालक पर कार्रवाई की। वाहन चालक वेद प्रकाश पिता नोहर सिंह देवांगन (25 वर्ष) निवासी चण्डी थाना बेरला (बेमेतरा) शराब पीकर महिंद्रा बोलेरो क्रमांक- सीजी 04 एमडब्ल्यू 9528 चला रहा था। बोलेरो वाहन में पुलिस का सायरन लगाया था। चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर जांच की, तो वह शराब भी पीया हुआ था। इस पर पुलिस ने मोटर व्हीकल अधिनियम की धारा 185 और 190(2) के तहत चालानी कार्रवाई की। मामले को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां न्यायालय में वाहन चालक पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।