भास्कर न्यूज | कवर्धा पांडातराई थाना क्षेत्र के मोहगांव रोड पर प्रतापपुर-रूसे चौक पर बाइक सवार तीन युवक हादसे का शिकार हो गए। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरा बुरी तरह से घायल है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना शुक्रवार शाम करीब 6 बजे की है। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान सतवान खान निवासी हरिद्वार (उत्तराखंड) और सलीम खान निवासी बिजनौर (उप्र) के रूप में की गई है। ये दोनों ग्राम जंगलपुर की एक गुड़ फैक्ट्री में काम करते थे। शुक्रवार को सतवान खान और सलीम एक अन्य दोस्त के साथ मोहगांव आए थे। शाम को जंगलपुर लौटते समय मोहगांव रोड पर प्रतापपुर-रूसे चौक पर एक स्कूटी सवार से टकरा गए। टक्कर होने पर बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गए। सिर पर गंभीर चोंट लगने से सतवान खान और सलीम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनका तीसरा साथी घायल है। हेलमेट भी नहीं पहना था दोनों मृतक और उनका घायल साथी तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। स्कूटी से टक्कर के बाद सड़क पर गिरने से दोनों युवक का सिर फट गया। ज्यादा खून बह जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अगर हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच सकती थी।