बंडामुंडा | हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग के जराईकेला रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे एक कोयला लदे मालगाड़ी में अचानक आग लग गई। मालगाड़ी से धुआं उठता देख स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। रेलवे कर्मियों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया। समय रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ी हादसा टल गया। थोड़ी देर होती तो आसपास से लगे बोगी में आग फैलने से बड़ी हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था।