छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम अवैली में गुरुवार रात बड़ा हादसा हो गया। शॉर्ट सर्किट की वजह से सलोनी निवासी लीलाराम देवांगन के गोदाम में आग लग गई, जिससे लाखों का नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार, आग देर रात लगी और पूरी रात गोदाम में आग की लपटें उठती रही। गांव वालों को इसकी भनक सुबह हुई। जब तक ग्रामीणों की नजर पड़ी, तब तक गोदाम भयंकर आग की चपेट में था। गोदाम में सिचाईं करने के लिए प्लास्टिक के पाइप और उर्वरक भी रखे थे, जिसकी वजह से आग और भड़क गई। गोदाम से उठता काले धुंए के गुबार को देख आसपास के सभी लोग सहम गए। गोदाम में रखा कृषि उपयोगी सामान, जैसे बीज, खाद और कृषि उपकरण आदि पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं। गांव वालों ने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लीलाराम देवांगन ने बताया कि गोदाम में लाखों रुपए का सामान रखा हुआ था, जो पूरी तरह नष्ट हो गया। आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आग से प्रभावित परिवार को उचित सहायता का आश्वासन दिया।