छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में हाथियों की मौजूदगी है। घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के कई गांव के करीब रात होते ही हाथी दल पहुंच जाते हैं। जिससे रात भर बिजली बंद कर दिया जाता है। इससे परेशान होकर अब ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया और घरघोड़ा-छाल मार्ग पर चक्काजाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि घरघोड़ा तहसील के कई गांव में पिछले सप्ताह भर से इस तरह की स्थिति है। रात 9 बजे के बाद बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है। इसके बाद सुबह 8-9 बजे बिजली सप्लाई शुरू की जाती है। इससे रात में हाथियों का डर ग्रामीणों को बना रहता है। साथ ही रात भर बिजली नहीं होने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घरघोड़ा-छाल मार्ग पर जब ग्रामीणों के चक्काजाम की जानकारी वन अमला को लगी, तो वन विभाग के अधिकारी व बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाईश देते हुए चक्काजाम समाप्त करने की बात कह रहे हैं। इस गांव के ग्रामीण ज्यादा प्रभावित
बताया जा रहा है कि घरघोड़ा क्षेत्र के खोखरोआमा, भेंगारी, चारमार, देऊरमाल, डोंगाभौना, सिंघीझाप, बिलासखार, डेहरीडीह, पानीखेत गांव के करीब रोजाना हाथी आ रहे हैं। यहां धान फसल भी नुकसान कर रहे हैं और रात में बिजली बंद हो जाने के बाद ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल भी बना रहता है।
पहले दे चुके थे जानकारी
लगातार इस तरह की स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने पूर्व में एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा था और 1 जनवरी के बाद आंदोलन की बात कही थी। ऐसे में ग्रामीण चक्काजाम कर अपना विरोध जता रहे हैं। चक्काजाम से घरघोड़ा-छाल रोड पर दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी लाईन लग गई।
लिखित में मांग रहे आश्वसन
इस संबंध में घरघोड़ा रेंजर चंद्र कुमार राठिया ने बताया कि ग्रामीण अपना विरोध जताते हुए बिजली विभाग से रात में बिजली बंद नहीं करने का लिखित आश्वसन मांग रहे हैं। उन्हें समझाईश दिया जा रहा है। जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed