राजनांदगांव डॉ रमन सिंह के निर्वाचन क्षेत्र में जिला भाजपा अध्यक्ष पद का पेंच फंसा हुआ है। जिले में 16 मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा की जा चुकी है, लेकिन जिला भाजपा अध्यक्ष का नाम अब तक तय नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि तीन नाम दिल्ली भेजे जा चुके हैं। फाइनल नाम को लेकर धमाशान मचा हुआ है। अब यह लड़ाई दिल्ली पहुंच गई है, जहां अपने-अपने नाम को लेकर ताकत दिखाई जा रही है। इनके नाम सबसे आगे जानकारी के अनुसार जिला भाजपा अध्यक्ष को लेकर जिन प्रमुख नाम में चर्चा हो रही है उनमें से प्रमुख नाम सौरभ कोठारी , कोमल सिंह राजपूत और रविंद्र वैष्णव का नाम सबसे आगे चल रहा है। सौरभ कोठारी और कोमल सिंह राजपूत दोनों ही विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह के खास होने का फायदा मिल सकता है। राजनीतिक सूत्रों के अनुसार जिला भाजपा अध्यक्ष के लिए सौरभ कोठारी का नाम लगभग तय हो गया था। संसद संतोष पांडे ने जिला भाजपा अध्यक्ष के लिए सौरव कोठारी को अपना समर्थन दिया है। वहीं वर्तमान जिला अध्यक्ष रमेश पटेल ,सचिन सिंह बघेल, संतोष अग्रवाल पूर्व मंडी अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत को जिला अध्यक्ष बनाने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं।