सांसद चिंतामणि महराज ने सूरजपुर सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की बदहाल स्थिति देखकर सांसद ने अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई। दरअसल, निरीक्षण के दौरान अस्पताल के हर वार्ड के शौचालय बंद मिले, इसके अलावा गंदगी की भरमार दिखी। जिससे मरीज और उनके परिजन बेहद परेशान। एक महिला मरीज ने सांसद से शिकायत की है कि उसे अस्पताल में भरपेट खाना तक नहीं मिलता।जिस पर सांसद चिंतामणि महराज ने प्रबंधन को सभी व्यवस्थाएं जल्द सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।